डे नाईट न्यूज़ महिला समाज सेविका एवं समाजवादी पार्टी की नेत्री महिमा मिश्रा ने बजट को पूंजी पतियों के लिए हितकर बताया है। कहां है सरकार ने बजट को बड़े उद्योगपतियों को ध्यान में रखते हुए पास किया है। बजट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा है, “भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी? भाजपाई बजट महंगाई व बेरोजगारी को और बढ़ाता है। किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं, निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए बनता है।
सपा नेत्री महिमा मिश्रा ने कहा यह बजट चुनावी बजट है किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की गई है रेलवे को पूरी तरह नजर अंदाज किया गया है। युवाओं के बारे में रोजगार के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। यह बहुत ही निराशा जनक बजट है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने कहा की इस बजट से मिलेगा 10 लाख युवाओं को रोजगार क्या इस बजट में गैस एवम डीजल पेट्रोल का रेट कम होगा श्री खान ने कहा कि यह बजट गरीब विरोधी बजट है। क्या इस बजट से महंगाई पर रोक लगेगी।