डे नाईट न्यूज़ सड़क सुरक्षा माह-2023 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार को प्रभारी यातायात परमहंस के नेतृत्व में समस्त टीम एवं जनसहयोग के माध्यम से थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत मुखलिसपुर तिराहे के आस पास अवैध रुप से अतिक्रमण करते हुए लगाए गए ठेलों / दुकानों को हटवाया तथा दुकानदारों से पुन: अतिक्रमण न करने की अपील की तथा उक्त अपील का उल्लंघन करने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु चेतावनी दी तद्उपरान्त कोतवाली खलीलाबाद के चिता मोबाइल पर ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण को भी निगरानी हेतु निर्देशित किया।
प्रभारी यातायात ने उपस्थित जनमानस को अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करने हेतु बताया जिससे कि जनपद में यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे । इस दौरान उ0नि0 भोला प्रसाद, उ0नि0 गंगा प्रसाद, हे0क0 अजय राय, हे0का0 राम करन गुप्ता, हे0का0 अजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।