बिरनो गाजीपुर: थाना क्षेत्र के गांव में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों के अंदर दहशत है चोरों के डर से ग्रामीण रात में जाकर पहरा देने को विवश हैं बिरनो पुलिस चोरी की जानकारी होने पर सिर्फ तहरीर प्राप्त कर अपना कर्तव्य पूरा कर ले रही है ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के गस्त न करने से चोरी की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ रही हैं क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी है लेकिन बिरनो पुलिस के द्वारा अब तक एक भी चोरियों का पर्दाफाश नहीं किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। मंगलवार की रात भवरहा गांव के पबारू यादव की दो भैसो को चोरो ने चुरा लिया। पबारू यादव रोज की तरह भैंस को अपने दरवाजे पर बांध कर खाना खाने के बाद सो गए।बुधवार की सुबह उठकर देखा तो दोनों भैंस खुटे पर नहीं है काफी खोजबीन करने के बाद भी भैंस नहीं मिली पीड़ित थक हार कर बिरनो थाने को लिखित तहरीर दे दिया । लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों मे भय व्याप्त है थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है जल्द ही चोरी के मामले का खुलासा किया जायेगा।