सुल्तानपुर: शहर में घूम रहे पालतू जानवर,ईओ को केवल एक ही मिला दोषी

डे नाईट न्यूज़ शहर में आवारा से लेकर पालतू पशुओं की हर गली-चौराहे पर कतार लगी है। नगरपालिका के ईओ को हालांकि पालतू पशु को सड़क पर छोड़ने का दोषी केवल एक ही मिला। उन्होंने कोतवाली नगर में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला कोतवाली नगर के गंदानाला सिविल लाइन से जुड़ा है। मुहल्ला निवासी रियाज अहमद पर नगर पालिका के अधिशासी अभियंता (ईओ) श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया है। ईओ का कहना है कि रियाज की पालतू गाय नगरपालिका के कैटल कैचर द्वारा नगरीय क्षेत्र में खुले में टहलते हुये पकड़ी गई। जिसे छोड़ने के लिये 18 जनवरी को उसने अर्जी दी थी। ईओ का कहना है कि पूर्व में भी कई बार रियाज ने इस कृत्य को किया। उन्हें चेतावनी भी दी गई लेकिन उनके द्वारा पालतू पशु को खुलेआम छोड़ दिया जा रहा। जिससे आये दिन दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 289 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया मुकदमा दर्ज हुआ है। विवेचना की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button