गाजीपुर:पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी हो रहे एकजुट

सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश स्थानीय शाखा नलकूप खंड प्रथम के अध्यक्ष चुने गए:: अश्वनी सिंह
गाजीपुर:सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश स्थानीय शाखा नलकूप खंड प्रथम पर द्विवार्षिक अधिवेशन / चुनाव पूर्व से घोषित सिंचाई खंड प्रथम के प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें प्रांतीय महामंत्री विनोद पांडे मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, अधिवेशन मे राज्य कर्मचारी परिषद दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव अपनी शीर्ष पदाधिकारी के साथ मौजूद रहे, प्रांतीय महामंत्री विनोद पांडे द्वारा सभा को संबोधित करते हुए ,कर्मचारियों को एकजुट होने का आह्वान किया, और कर्मचारियों से अपील किया कि आप सभी तैयार रहें, पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों के बहाली के लिए आंदोलन की कभी भी घोषणा किया जा सकता है जिसमें एकता बनाए रखना हम सबके लिए आवश्यक है, महामंत्री द्वारा प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश सिंह को मनोनीत किया गया। सभा में प्रमुख रूप से इंजीनियर संजय कुमार के पदोन्नत होने पर सम्मानित किया गया, सम्मान समारोह मे खंड के सेवानिवृत्त नलकूप चालकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, प्रथम सत्र की अध्यक्ष द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया और मंच नामित निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश राय, व सहायक निर्वाचन अधिकारी मिश्री लाल कनौजिया द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें अश्वनी कुमार सिंह अध्यक्ष अंशु कुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंत्री अभिषेक राय संपरिक्षक जितेंद्र सिंह यादव निर्विरोध निर्वाचित किए गए, सभी गुप्तेश्वर तिवारी सुप्रिया सहित अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ महामंत्री विनोद कुमार पांडे द्वारा दिलाई गई अधिवेशन में आए सभी सदस्यो और मंचासीन अधिकारी और सिर्फ पदाधिकारियों के प्रति अश्वनी सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
उक्त सम्मान समारोह व अधिवेशन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडे, आलोक राय, नमो नारायण, चंद्रिका यादव, राम बचन यादव, गुप्तेश्वर तिवारी,राम बड़ाई राम, जयप्रकाश यादव ,बृजेश पाल, विजय यादव, तेज बहादुर, गंगासागर, अभिषेक, संजय कुमार पांडे, मनोज कुमार पांडे, मनोज कुमार सिन्हा, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे, सभा की अध्यक्षता अश्विनी कुमार सिंह व संचालन नमो नारायण राय द्वारा किया गया।

Back to top button