डे नाईट न्यूज़ मौके पर निस्तारण योग्य शिकायतों का कराया समाधान।
जन सुनवायी के दौरान डीएम ने फरियादियों को वितरित किया कम्बल।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को सुनते हुए कुछ प्रकरणों को तत्काल सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर अबिलम्ब निस्तारण के निर्देश दिये।
जन सुनवायी करते हुये जिलाधिकारी ने उपस्थित पात्र फरियादियों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, ओएसडी बलदाऊ शर्मा, फरियादी आदि उपस्थित रहे।