डे नाईट न्यूज़ जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में घूमने आया उत्तर प्रदेश का एक पर्यटक युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। परिवार के सदस्यों का जब उससे संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने कुल्लू पुलिस से संपर्क किया।
घटना 31 दिसंबर की है जब उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का एक युवक पार्वती घाटी के कसोल घूमने आया था। इस दौरान 31 दिसंबर दोपहर डेढ़ बजे से उसका फोन बंद हो गया। वहीं बुधवार सुबह परिजन भी मणिकर्ण पहुंच गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि युवक अभिनव मिंगवाल (27) पुत्र दिगंबर सिंह निवासी मकान नंबर – ए – 151, श्याम पार्क हापुड़, साहिबाबाद उत्तर प्रदेश 31 दिसंबर से लापता चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।