डे नाईट न्यूज़ जनपद के राज ग्लोबल एकेडमी में अमर उजाला के सौजन्य से पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने जनपद के 50 पुलिस अधिकारी, उप निरीक्षक एवं सिपाही को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर दक्षता के लिए सम्मान पदक, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके कार्य, मनोबल एवं कर्तव्य के प्रति समर्पण की सराहना किया।
पुलिस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने उपस्थित पुलिसकर्मियों, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं एवं मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस का कार्य निश्चित रूप से चुनौती भरा एवं संवेदनशील होता है, अपने सेवाकाल में पुलिसकर्मी अपने घरों से दूर रहकर पूरे लगन एवं समर्पण के साथ रात-दिन ड्यूटी पर तैनात रहकर समाज में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण कायम रखते हैं और इसके लिए पुलिस को सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। जिलाधिकारी ने अमर उजाला परिवार एवं राज ग्लोबल एकेडमी को इस तरह के ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई दिया।
सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने पुलिस सम्मान समारोह में सम्मानित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं से जुड़े रहकर अपनी ड्यूटी में सर्वोत्तम करने का लक्ष्य होना चाहिए।
उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय के बच्चों को उनकी पढ़ाई एवं उज्जवल भविष्य के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी रूचि के अनुसार बच्चे आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के साथ स्पोर्ट्स एवं संगीत आदि के क्षेत्रों में आगे बढ़े, यही शुभकामना है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन को दोहराते हुए कहा कि “उठो! जागो! और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य हासिल हो”
विद्यालय के डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए मोमेंटो एवं शाल भेंट कर उनका अभिवादन किया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा दीपांशी राठौर सहित पुलिस उपनिरीक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मी तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं मीडिया कर्मी आदि उपस्थित रहे।