साल 2025 की सुपरहिट मूवी बन चुकी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘छावा’ मराठा साम्राज्य के कौशल और शान की कहानी है, जिसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा होता दिख रहा। इस फिल्म में विक्की कौशल सम्भाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं और इस रोल में उन्होंने जैसे जान फूंक दी है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने जहां 17वें दिन बम्पर कमाई करके दुनिया भर में डंका पीटा, वहीं 18वें दिन इसने अब तक की सबसे कम कमाई की है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति राजा सम्भाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में कामयाब रही है। वहीं, इस धाकड़ फिल्म के सामने ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव ‘ और ‘क्रेज़ी’ जैसे नौ दो ग्यारह हो चुकी है। हालांकि, जैसे-तैसे ‘क्रेज़ी’ मे अपनी जान इस वक्त बचाई हुई है।
‘छावा’ ने 18वें दिन ये भयंकर गिरावट भले नजर आई हो लेकि मेकर्स के लिए ये किसी तरह की परेशानी खड़ी करने वाली नहीं। 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 625 करोड़ के पार जा चुकी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अब तक 5.34 करोड़ रुपये की कमाई की है और कुल मिलाकर इसने अब तक 464.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *