इंदौर , महिला ज्योतिषी के घर में घुसकर की मारपीट  

 इंदौर : अन्नपूर्णा पुलिस ने एक ज्योतिषी महिला के घर में घुसकर मारपीट करने और धमकाने के मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों नने पांच लेब्राडोर नस्ल के डॉग के रुपए को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हुआ। पुलिस मामले में जाांच कर रही है। अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक सपना पति विनोद साहू निवासी कुंजवन की शिकायत पर पुलिस ने संदीप रघुवंशी निवासी मांडव नाका, सोमसिंह रघुवंशी निवासी घाटा बिल्लौद, उमेश रघुवंशी पर घर में घुसकर धमकाने और मारपीट का केस दर्ज किया है। पीडि़ता सपना साहू ने बतताया कि वह पेशे से ज्योतिष है। उनका बेटा जय पेट शॉप एंड ब्रीडिंग फर्म का संचालन करता है। ससपना ने बताया कि 15 मार्च को पांच लेब्राडोर नस्ल के डॉग 80 हजार रुपए में खरीदकर इंदौर लेकर आई। इसी दिन रात करीब 12 बजे संदीप अपने दो साथियों के साथ घार आया आौर विवाद करने लगा। बेटा जय बाहर गया तो उसे अपशब्द कहे और झूमाझटकी करने लगा। यह अपने पांचों डॉग वापस मांग रहा था। विवाद खत्म करने के लिए मैंने उससे कहा कि चाहो तो डॉग ले जाओ पर रुपए लौटा दो, लेकिन संदीप नहीं माना। घर के अंदर घुस गया और हम दोनों मां-बेटों को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने रुपए लौटाने से भी इनकार कर दिया।    

Back to top button