अधिकारों के लिए महिलाओं को जागरूक होना जरूरी-अपर जिला जज

प्रतापगढ़। गुरूवार को लालगंज ब्लाक सभागार में ग्रामीण महिला सशक्तीकरण के तहत महिलाओं की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज नीरज कुमार बरनवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपर जिला जज नीरज बरनवाल ने कहा कि महिलाओं के सशक्त बनाने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिलाओं को शासन की योजनाओं में सहभागिता के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। महिलाओं के अधिकारों की संरक्षा के लिए लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नही किया जाएगा। सीओ रामसूरत सोनकर ने महिला हेल्पलाइन एवं साइबर क्राइम को लेकर सम्मेलन में आयीं महिलाओं को जागरूकता दी। खण्ड विकास अधिकारी इंदुप्रकाश श्रीवास्तव ने भी जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी रामप्रकाश पाण्डेय ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार पंकज कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ त्रिपाठी, प्रधान हरिकेश वर्मा, नीलेश तिवारी, मीना, अखिलेश, अफसरून, सरिता, रीना आदि मौजूद रहे।

Back to top button