भोपाल , सीए ने करोड़ों रुपए ट्रांसफर के लिए फर्जी प्रमाण-पत्र  


भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) में एफडीआर को लेकर हुई आर्थिक अनियमितता में ऑडिटर चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा कूटरचित फर्जी प्रमाण-पत्र देने की बात सामने आई है। इसे लेकर एबीवीपी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) को पत्र लिखकर ऑडिटर पर कार्रवाई करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि आरजीपीवी में 19.48 करोड़ रुपए विवि के खाते से निजी बैंक एकाउंट में स्थानांतरित होने की पुष्टि जांच कमेटी ने की है। जांच की रिपोर्ट के पैरा 21 में उल्लेख है कि विवि के चार्टर्ड अकाउंटेंट मो. सोहेल राईन (पार्टनर) 123 फ्लोर चित्रंगदा कॉम्पलेक्स हॉस्पिटल रोड विदिशा द्वारा बैंक के खाते के संदर्भ में एक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया गया है, जिसका संबंधित बैंक खाते के स्टेटमेंट से मिलान करने पर यह पाया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट ने जिस खाते नंबर का प्रमाणीकरण दिया है, वह संबंधित बैंक का नहीं है, बल्कि एक व्यक्ति का है। इसमें करोड़ों रुपए की राशि स्थानांतरित की गई है।  
अनिल पुरोहित

Back to top button