नहर में लाश की अफवाह से पांच घण्टे पुलिस रही हलाकान

जंगली जानवर का शव मिलने पर ली राहत की सांस

सुुमेरपुुर-हमीरपुुर : पत्योरा पंप कैनाल की माइनर में लाश पड़ी होने की अफवाह से पुलिस पांच घंटे तक हलाकान रही। बाद में किसी जानवर का शव निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया था कि पंप केनाल की नहर में एक शव पड़ा है। ऊपर से चारपाई डाल दी गई है। शव से बदबू आ रही है। सूचना पाकर पत्योरा पुलिस चैकी इंचार्ज विजय बहादुर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और पुलिस चैकी के सिपाहियों के साथ ग्रामीणों को लेकर माइनर में कांबिंग की। करीब पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को माइनर में एक जगह चारपाई नजर आई। चारपाई को हटवाकर देखा गया तो किसी जंगली जानवर का शव चारपाई के नीचे पड़ा था। पानी में शव पड़ा होने के कारण वह बुरी तरह से गल गया था और उससे बदबू आ रही थी। जानवर का शव होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली और अफवाह का पटाक्षेप करके वापस बैरंग लौट आई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने अफवाह फैला दी थी कि नहर में लाश पड़ी है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह शव नहीं बल्कि किसी आवारा जानवर का शव था।

Back to top button