डे नाईट न्यूज़ साथा विकास खंड के दो गांव में अचानक दाखिल हुई मुख्य विकास अधिकारी की गाड़ी
👉ग्राम पंचायत में कितने विकास हुए , अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों,पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय कितने पूर्ण और कितने अपूर्ण स्थिति में हैं इसका मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया
👉मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के साथा ब्लॉक पर पहुंचते ही ब्लॉक के सभी कर्मचारी अचंभित । प्राइवेट कर्मचारी ब्लॉक परिसर से हुए गायब।
👉ब्लॉक पहुंचते ही गावो में अधूरे पड़े विकास कार्यों को ले कर बीडीओ,एडीओ ,सचिव की लगा दी क्लास। जताई नराजगी , लगाई क्लास के जरिए कड़ी फटकार
👉गैर जिम्मेदार सचिवों की खैर नहीं कार्यों में तेजी से सुधार लावे ।
👉ग्राम सचिव ,एडीओ पंचायत व अन्य कर्मचारी ब्लॉक परिसर फाइलों को ले कर मैराथन दौड़ करते दिखे l
👉सीडीओ की समीक्षा बैठक के शुरू होने से पहले अपने कुर्सी छोड़ के हुए फुर्र फटकार के भय से नौ दो ग्यारह हुए प्राइवेट कर्मचारी ।
👉कई घंटो चली विकास कार्यों को ले कर मुख्य विकास अधिकारी की ये समीक्षा बैठक
👉साथा ब्लॉक परिसर में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम सचिव फाइलों के ले आने और ले जाने में लगे रहे। मुख्य विकास अधिकारी की समीक्षा काफी लंबे समय तक चलती रही।
👉चिलचिलाती गर्मी में साधारण पंखे के नीचे 3 बजे से ले कर शाम के 7 बजे तक मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार साथा विकास खंड के फाइलों को खंगालते रहे ।
👉पूरे तीन घंटे तक साथा ब्लॉक में मुख्य विकास अधिकारी जमे रहे। जिम्मेदार कर्मचारियों को जम कर फटकार लगाते हुए सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश।