पाटन नगर पंचायत के तीन वार्डो में काँग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई

DAY NIGHT NEWS:

अंडा।   नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के वॉर्ड क्रमांक – 1,2, व 3 इंद्रानगर,राजीव चौक में कांग्रेसजनो की बैठक आयोजित की गई। जिसमे पाटन नगर में निर्माणाधीन राजीव भवन(कांग्रेस भवन) जो की पूर्ण रूप से कांग्रेसजनो के सहयोग से बन रहा ।इसी परिपेक्ष्य में वॉर्ड के कांग्रेस जनो से प्रदेश सहित नगर में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया गया। साथ ही वॉर्ड वाशियो द्वारा राजीव भवन(कांग्रेस भवन)के लिए अपने सहयोग के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बैठक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जवाहर वर्मा (बैठक प्रभारी),भूपेंद्र कश्यप(अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन),हेमंत देवांगन(अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमिटी पाटन),तरुणबिज़ौर(अध्यक्ष चर्म शिल्पकार आयोग),पुरुषोत्तम कश्यप(सेक्टर प्रभारी),नीरज सोनी(अध्यक्ष नगर युवा कांग्रेस पाटन),कैलाश देवांगन(वॉर्ड पार्षद),लीलाधर वर्मा,मनीष देवांगन,अनिरुद्ध नाग, सर्रु कुरैशी,कैलाश* *सियाल,सोहन ठाकुर,भुनेश्वर यादव,दिनेश शर्मा,महेंद्र पेंडरिया, शाका नाग,प्रेम खुराना,निशांत त्रिपाठी,गौतम कौशिक,आशीष वर्मा,धनेश्वर वर्मा,आशु वर्मा सहित कांग्रेस जन शामिल हुए।

Back to top button