कंगना रनौत:हिन्दू बटेंगे तो कटेंगे


कंगना रनौत ने कहा कि आरक्षण को लेकर मेरा वही स्टैंड है, जो सीएम योगी ने कहा था कि साथ रहेंगे तो नेक रहेंगे और बटेंगे तो कटेंगे। गौरतलब है कि योगी ने बीते दिनों बांग्लादेश का हवाला देते हुए कहा था कि राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे। बटेंगे तो कटेंगे।
आरक्षण को लेकर देशभर में बहस चल रही है उसी के बीच कंगना ने अपनी राय रखी है। मीडिया चैनल ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि जातिगत जनगणना को लेकर मेरी भी वही राय है, जो CM योगीजी की है।कंगना रनौत ने जातिगत जनगणना के बारे में बात करते हुए कहा,’देखिए अगर हमें विकसित भारत की तरफ जाना है तो गरीब, महिला और किसानों की ही बात होनी चाहिए। लेकिन अगर हमें देश को जलाना है, नफरत करना है या फिर एक-दूसरे से लड़ना-मरना है तो जाति की गणना होनी चाहिए।

योगी ने बीते दिनों बांग्लादेश का हवाला देते हुए कहा था कि राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे। बटेंगे तो कटेंगे।

Back to top button