जनपद में आज 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया.शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।जनपद मुख्यालय पर आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया।वही पुलिस मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया।पुलिस अधीक्षक महोदय ने लोग अपने अपने घरों
आजादी का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह
आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आज 15 अगस्त को कारागार मंत्री उ0प्र0 दारा सिंह चौहान द्वारा राइफल क्लब गाजीपुरमें ध्वजारोहण किया गया तथा जिलाधिकारी महोदया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर की उपस्थिति में वहाँ लगी प्रदर्शनी को देखा गया व विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राइफल क्लब गाजीपुर से लंका मैदान तक माननीय मंत्री महोदय की अध्यक्षता में जिलाधिकारी महोदया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें पुलिस के जवान व अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा यात्रा में प्रतिभाग किया गया। यह यात्रा राइफल क्लब से प्रारम्भ होकर लंका मैदान गाजीपुर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर, एसडीएम सदर क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।