उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज
पूरी खबर उन्नाव गदन खेड़ा बाईपास की है जहाँ पर पुलिस प्रशासन द्वारा दो पहिया मोटरसाइकल एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमे मोटरसाइकल के सभी कागज आरसी बीमा हेलमेट आदि की चेकिंग की गयी एवं चार पहिया वाहनों के समस्त कागज व ड्राइवर व आगे बैठे सवारी आदि ने सीट बेल्ट का प्रयोग किया है कि नहीं आदि समस्त वाहनों की चेकिंग करते हुए लोगो को प्रसाशन ने सुरक्षित चलने व सीट बेल्ट एवं मोटर साइकल मे हेलमेट अवश्य लगाए आदि बातो को भी समझाया
उन्नाव से डे नाईट न्यूज चैनल से विनय कुमार शर्मा की ये खास रिपोर्ट