पेट्रोल पंप कर्मी वाहनों पर चस्पां करेंगे मतदाता जागरूकता स्टीकर: सत्येन्द्र कुमार

बाराबंकी : स्टीकर अभियान के तहत 5 लाख वाहनों एवं 7 लाख एलपीजी कनेक्शन धारकों को जागरूक करने का लक्ष्य
बाराबंकी जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को अपराह्न 12 बजे स्वास्तिक ट्रेडर्स पेट्रोल पंप पर आयोजित मतदाता जागरूकता स्टीकर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक पेट्रोल पंप के मालिक दीपक जैन ने मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम सदर  विजय कुमार त्रिवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी श्वेता मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी और समाजसेवी मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, जिसका प्रभाव आगामी 20 मई को मतदान दिवस पर अवश्य दिखाई पड़ेगा। इसके पश्चात जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने विभिन्न वाहनों पर प्रचार के लिए बनाए गए मतदाता जागरूकता स्टीकर का अनावरण करते हुए स्वयं एक दिव्यांग मतदाता के वाहन पर स्टीकर लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया तथा जनपद के लगभग 5 लाख रजिस्टर्ड वाहनों पर स्टीकर लगाने का सभी पेट्रोल पंप मालिकों से आवाहन किया।इसके बाद उपस्थित जन समूह को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा प्रत्येक दशा में मतदान दिवस को पर्व के रूप में मनाने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम के संयोजक दीपक जैन द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से आग्रह किया गया जिसमें सभी अधिकारियों ने एक स्लोगन के साथ अपने हस्ताक्षर किये। अन्त में समाज सेवी दीपक जैन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम की प्रशंसा की और मीडिया के प्रति भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सरदार भूपेंद्र सिंह, सुनील झुनझुनवाला, सरदार हरपाल सिंह, संजय जैन, आनन्द जैन, निहाल अग्रवाल, शुभ अग्रवाल सहित जनपद के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Back to top button