नोवा अस्पताल के 15 दिवसीय मुफ्त रीढ़ की हड्डी की सर्जरी एवं परामर्शशिविर का शुभारभ”

सफल एंडोस्कोरपिक रीढ़ की हड्डी की सर्जरी ने रोगी की जीवन गुणवत्ता कोपुनर्स्थापित किया

लखनऊ : चिकित्सा विशेषज्ञता और उदारता के एक शानदार प्रदर्शन के दौरान, क्षेत्र केप्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों में से एक, नोवा अस्पताल ने इस पखवाड़े के प्रारंभ मेंएक मुफ्त रीढ़ की हड्डी के सर्जरी शिविर का आयोजन किया जो कई व्यक्तियोंके लिए आस्था का प्रकाश साबित हुआ जो रीढ़ से संबंधित बीमारियों से पीड़ितथे। इस शिविर में परामर्श और उपचार जैसी कई सेवाएं शामिल थीं, जो उन लोगों केलिए एक जीवन रेखा साबित हुई जिन्हें पहले चिकित्सा सहायता के लियेआर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही थी।शिविर के दौरान 50 से अधिक रोगियों ने मुफ्त बाह्य अस्पताल परामर्श प्राप्तकिया, जिन्हें मूल्यवान चिकित्सा सलाह और उनकी स्थिति के लिए संभावितउपचार विकल्पों को समझने का मौका मिला। रोगियों के द्वारा उठाई गईआर्थिक बोझ को और भी कम करने के लिए, नोवा अस्पताल ने सर्जिकलइंटरवेंशन के लिए भारी अनुदान की भी पेशकश की, जिससे जन साधारण कोअत्यंत ही कम एवं उचित दरों पर यह उपचार मिल सके। शिविर की अविश्वसनीय सफलता का एक चमकदार उदाहरण एक रोगी कामामला था जिसने एंडोस्कोपिक रीढ़ की हड्डी के सर्जरी करवायी, जोकि एकउन्नत और पूर्ण एंडोस्कोपिक रीढ़ की हड्डी की प्रक्रिया रही। पांच वृष पहले रोगीने रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराई थी, लेकिन साइटिका के दर्द का समाधान न होनेके कारण वह अत्यधिक चिंतित था। एक और सर्जरी के लिए डर के कारण, रोगीने नोवा अस्पताल में दूसरी चिकित्सीय राय डॉo अचल गुप्ता से ली और एकसफल सर्जरी कराकर अपनी बीमारी से निजात पाई।इस ऑपरेशन के दौरान विशाखापत्तनम से आए डॉo साई दिलीप एवं अलीगढ़ सेआए डॉo कौशल भी उपस्थित रहे,

Back to top button