प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी कक्ष का बीएसए ने किया उद्घाटन

फतेहउल्लाहपुर प्राथमिक विद्यालय बना स्मार्ट क्लास

गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र सदर के प्राथमिक विद्यालय फतेहउल्लाहपुर पर स्मार्ट क्लास एवं लाइब्रेरी कक्ष का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमन्त राव द्वारा फीता काट कर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्जवलन एवम माल्यार्पण कर के किया गया तत्पश्चात् बच्चियों द्वारा तिलक लगाकर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार एवं प्रधानाध्यापिका अर्चना राय द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवम अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्मार्ट क्लास रूम में स्थापित स्मार्ट टी वी का लोकार्पण रिमोट का बटन दबा कर किया तत्पश्चात् पुस्तकालय का उद्घाटन फीता काट कर किया।इसके बाद शासन की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय फतेउल्लाहपुर के 10 निपुण छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया एवम निपुण विद्यालय निर्माण में सतत योगदान बनाने वाली एवं नवाचारों के लिए कक्षा अध्यापिका श्रीमती प्रीती प्रजापति को प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आईoसीoटीo के अंर्तगत विद्यालय में स्मार्ट क्लास की स्थापना से बच्चों के अधिगम स्तर में वृद्धि होगी क्योंकि शिक्षा को तकनीकि से जोड़ने से बच्चे बहुत सुगमता पूर्वक ज्ञान अर्जित करेंगे एवं उनका शिक्षा के प्रति रुचि भी बढ़ेगी साथ ही विधालय में अनेकों प्रकार के ज्ञानवर्धक पुस्तकों की उपलब्धता से बच्चों को काफी सहूलियत होगी।मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के इस कदम की काफी सराहना करते हुए विद्यालय के समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार, एआरपी नीरज सिंह,अरुण राय,प्रवीण तिवारी, रिंपू सिंह नोडल संकुल जयप्रकाश, ऋतु श्रीवास्तव, अनामिका गुप्ता एवं अन्य शिक्षक -शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Back to top button