मारपीट से तहसील मे मची अफरा-तफरी
बस्ती : हर्रैया तहसील में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक वकील और मुवक्किल में मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराया। घटना की चर्चा तहसील मे दिन भर होती रही। यह मामला नायब तहसीदार के कोर्ट जुड़ा बताया गया। मुंशियो और बाबू की मनमानी के चलते इसका खामियाजा दूसरे लोगो को भुगतना पड़ रहा है। कोर्ट में तकरीबन 11 बजे नायब तहसील फाइलों की सुनवाई कर चुके थे इसी बीच एक वादी अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट मे पहुचा और अपनी वसीयत की फाइल जिसमें बयान दर्ज करवाना था। वह अपनी फाइल को निकलवाकर बयान दर्ज करवाने लगा तभी वहां मौजूद दूसरे विपक्षीअधिवक्ता ने ऐतराज जताते हुए आपत्ति कर दिया। इस पर अधिवक्ता के ऊपर वादी आग बबूला हो गया। दोनो में मारपीट होने लगी। इससे वहां मौजूद लोगो में अफरा-तफरी मच गई। अधिवक्ताओं और कास्तकारों की भीड जुट गयी। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि फाइल को लेकर वादी व उनके विपक्षी वकील के बीच मामूली विवाद हुआ था। उसे शांत करा दिया गया।