
प्रेमी पर कार्रवाई के लिए पुलिस को दी तहरीर
बस्ती : दुबौलिया। क्षेत्र में दुबई से प्रेमी से शादी करने आई युवती की हालत गुरुवार की सुबह खराब हो गई डायल 112 ने एम्बुलेंस से युवती को सीएचसी दुबौलिया भेजा। गौरतलब है कि पंजाब के जालंधर जिले की रहने वाली युवती दुबई में पिछले तीन वर्षों से कुकिंग का काम करती थी। जहां पर उस की मुलाकात दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राजकुमार से हुआ। शादी का झांसा देकर राजकुमार उस का शारीरिक शोषण करता रहा। एक माह पूर्व राजकुमार अपने घर चला आया। और युवती को भी कोर्ट मैरिज के लिए अपने घर बुला लिया। जहां पर राजकुमार और उस के परिजन भी कोर्ट मैरिज के लिए दशहरा बाद शादी करने को कहा। और 27 अक्टूबर की रात राजकुमार और उस के परिजन घर में ताला लगा के फरार हो गये। तब से युवती राजकुमार के घर के बरामदे में अकेले रह रही है। पड़ोसी कभी कभार उसे भोजन दे रहे थे। उसे राजकुमार के परिजनों ने मना कर दिया। युवती ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने और पैसा लेने की तहरीर दुबौलिया पुलिस को दी है। युवती का कहना है कि भले ही मैं मर जाऊंगी लेकिन जब तक राजकुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो जाती मैं कहीं नहीं जाऊंगी।