
अज्ञात व्यक्ति के कहने पर मोबाइल किसी प्रकार का ऐप लोड न करे
आॅनलाइन ठगी का शिकार होने पर फोन नजदीकी थाने व साइबर क्राइम सेल में करें शिकायत
लखनऊ: । साइबर क्राइम सेल द्वारा आवेदिका के खाते से 4,41,969 रुपए की अवैध रुप से हुई निकासी को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया ।पुलिस आयुक्त द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराध में संलिप्त वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपराध के रोकथाम के आदेश के क्रम साइबर क्राइम सेल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदिका के खाते से अवैध रूप से हुये 4,41,969 रुपए के ट्रान्जेक्शन को आवेदिका के खाते में पुन: वापस कराया गया।शिखा तिवारी पत्नी आशुतोष के द्वारा अवगत कराया गया कि सात अगस्त को उनके खाते से अवैध रूप से 4,41,969 रुपये की निकासी हो गयी। जिसके सम्बन्ध आवेदिका द्वारा साईबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करायी गयी। साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक व कंपनियों से पत्राचार कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा दिया। इसके बाद आवेदिका के खाते के ठगी के सभी पैसे वापस कराया। साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू ने इस तरह के फ्राड का देखते हुए अपील किया किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर किसी भी प्रकार का ऐप डाउनलोड ना करें। ऐसी काल आने पर अपने नजदीकी थाने व साइबर क्राइम सेल एवं 1930 पर शिकायत दर्ज करें।