DAY NIGHT NEWS:
लखनऊ।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भक्तगणों ने मनाई खुशियां, किया दर्शन, पूजन
रामकृष्ण मठ, निराला नगर, लखनऊ में ’’श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा’’ बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ भव्य रूप से मनायी गयी। उपरोक्त समस्त कार्यक्रम भक्तों के लिए हमारे यूट्यूब चैनेल : ‘रामकृष्ण मठ लखनऊ’ के माध्यम से सीधा प्रसारित भी किया गया। भक्तजन हमारे आश्रम के यूट्यूब चैनल के माध्यम से दिये गये लिंक पर लाइव वीडियो कवरेज देखते हुए अपने घरों में अपने परिवार के साथ इस पूजा को मनाया।
सुबह 4ः30 बजे शंखनाद के उपरांत मंगल आरती व प्रार्थना व प्रातः 6ः50 बजे भगवद् गीता से पाठ-भक्तियोग (12वां अध्याय) एवं श्रीकृष्ण वंदना रामकृष्ण मठ लखनऊ के स्वामी इष्टकृपानन्द के नेतृत्व में हुई। तदोपरान्त प्रातः 7ः15 बजे रामकृष्ण मठ लखनऊ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज द्वारा (ऑनलाइन) ‘‘श्री रामकृष्ण वचनामृत’’ पर सत् प्रसंग हुआ।
सायंकाल में श्री श्री ठाकुरजी की संध्या आरती के पश्चात मधुरअष्टकम का पाठ स्वामी पारगानन्द द्वारा हुआ तथा स्वामी इष्टकृपानन्दजी द्वारा जन्माष्टमी पूजा प्रारम्भ हुई।
तत्पश्चात समूह में श्यामनाम संकीर्तन स्वामी पारगानन्द के नेतृत्व में हुआ तद्ोपरान्त रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज द्वारा श्रीकृष्ण के जन्म पर श्रीमद् भागवत से पाठ किया गया। स्वामी जी ने कहा श्रीमद्भगवद्गीता (4:9) में उल्लिखित है जो भगवान के अवतार का अलौकिक जन्म कथा तत्वत: जान लेंगे उसका पुनर्जन्म नहीं होगा। इसलिए आज श्रीमद्भागवतम् के दशम् स्कन्द में श्री शुकदेव वर्णित श्रीकृष्ण के दिव्य जन्म की चर्चा हो रही है ताकि भक्तगण यह सुनकर पवित्र एवं मुक्त हो सके। उसके पश्चात गदाधर अभ्युदय प्रकल्प के बच्चों द्वारा मनमोहक भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी तथा उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरण (पैकेट में) के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
स्वामी मुक्तिनाथानन्द
अध्यक्ष
रामकृष्ण मठ, लखनऊ