इंदौर: शिकायतों का जवाब देने में आनाकानी कर रहे भूमाफिया

डे नाईट न्यूज़  हाईकोर्ट इंदौर द्वारा तीन चर्चित कॉलोनियों में भूमाफियाओं से पीडि़तों के निराकरण के लिए गठित हाई पावर कमेटी के समक्ष पहुंची 270 शिकायतों का जवाब देने में भूमाफिया आना कानी कररहे हैं। हाई पावर कमेटी की बैइक जल्द होना संभावित है। समिति 21 जून को अगली सुनवाई में रिपोर्ट पेश करेगी। उसी आधार पर हाई कोर्ट भू माफियाओं को लेकर अगला कदम उठाएगी।

गौरतलब है कि हाई कमेटी के समक्ष कालिंदी गोल्ड की 55, सैटेलाइट की 78 एवं फिनिक्स कालोनी की सबसे ज्यादा 138 शिकायतें पहुंची हैं। तीनों कालोनियों की सुनवाई का शेड्यूल भी खत्म हो चुका है। पीडि़त हर दिन कमेटी के सामने पेश हुए। कमेटी के समक्ष हुई सुनवाई में भूमाफिया महावीर जैन, निकुल कपासी, रजत बोहरा पहुंचे, जो मूल रूप से कंपनी के कर्मचारी हैं। लोगों को सबसे ज्यादा उदझाने वाला भूमाफिया चंपू अजमेरा मुश्किल से तीन बारही कमेटी के सामने पहुंचा।

वहीं चिराग शाह एक बार, हैप्पी धवन दो बार कमेटी के सामने पहुंचे वहीं नीलेश अजमेरा, योगिता के कोई पत्ते ही नहीं हैं। केवल उनके वकील ही पहुंचे। कमेटी चंपू को भी बोल चुकी है, कि आपके जिम्मेदारी लेने से काम नहीं चलेगा अजमेरा परिवार के बाकी सभी आरोपियों को भी आना होगा। 

Back to top button