डे नाईट न्यूज़ मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युतवितरण कंपनी इंदौर ने बीते एक वर्ष में एक लाख साठ हजार स्थानों से ज्यादा चैकिंग की। इस दौरान 33 हजार से अधिक बिजली चोरी व अनियमितताओं के प्रकरण बना कर कंपनी ने 59 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि वसूलीकी। बिजली कंपनी इंदौर के एमडी अमित तोमर के मुताबिक कंपनी की सतर्कता एवं संधारण, संधारण दोनों ही टीमों द्वारा सतत चेकिंग की जा रही है।
कंपनी क्षेत्र के इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिलों में बीते 12 माह के दौरान इंदौर जिले में 25 हजार यहित कुल एक लाख 60 हजार स्थानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 33 हजार 600 प्रकरण बना कर 59 करोड़ रुपए वसूल किए गए, जबकि 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि वसूली जाना शेष है।
इस वर्ष की गई चेकिंग मेंउजागर हुई चोरी, अनियमितता आदि मामलों को लेकर बिजली कंपनी ने करीब छह हजार प्रकरण न्यायालयों में तामिल कराए हैं।