इंदौर: मनचले ने युवती को डराकर कई बार बेड टच किया, सड़क पर हाथ पकड़ा, केस दर्ज

डे नाईट न्यूज़ इंदौर के विजय नगर इलाके में सहेली के सज्ञथ चौपार्टी नई युवती को हत्या की धमकी मिली है। एक मनचला उसे कई दिन से परेशान कर रहा था और फिर उसने दिनदहाड़े यह हरकत कर दी। आरोपी ने पीडि़ता को रोका और हाथ पकड़ कर कहा मैं तुझे पसंद करता हूं, जब वह चिल्लाई तो जान से मारने कीधमकी देकर फरार हो गया। विजय नगर पुलिस ने 21 साल की युवती की शिकायत पर आरोपी रियाज खान निवासी नेहरु नगर, गली नम्बर सात के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि रियाज उसे कई दिनों से लगातार परेशान कररहा है। कभी वह उसका नम्बर मांगता तो कभी बेड टचक रता था।

वह पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। इससे परेशान होकर युवती ने पूरी घटना की जानकारी परिजन को दी। इसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने गए और केस दर्ज करवाया। पुलिस रिपेार्ट के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि रियाज आते-जाते उसे बुरी नीयत से घूरता और पीछा करता था। एक बार युवती अपनी सहेली के साथ मेघदूत चौपाटी आई तो आरोपी वहां पर भी पहुंच गया। उसने बदतमीजी की और बेड टच किया। युवती ने चिल्लाकर विरोध किया तो वह धमकी देकर भाग गया।

पुलिस का कहना है कि यदि आपको कोई भी परेशान कररहा है तो तुरंत अपने परिजन को इस बारे में जानकारी दें और फिर पुलिस में शिकायत करें। पुलिस लड़की का नाम गुप्त रखकर भी आरोपी पर कार्रवाई करती है। इस तरह के मामलों में डरना या लापरवाही करना भारी पड़ सकती है।

Back to top button