डे नाईट न्यूज़ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगह-जगह पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षित रखने की शपथ दिलाई जा रही है इसी क्रम में जिले के जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने जिला पंचायत कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पौधे लगाएं इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्यावरण बचाने के लिए शपथ दिलाई। आपको बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के अगुवाई में जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अधिकारी आर के शुक्ला के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय पर पौधे लगाते हुए पर्यावरण बचाने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत सदस्यों ने भी कार्यालय पर पौधे लगाएं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि शुद्ध और ताजे वातावरण के लिए पेड़ पौधों का रहना बहुत जरूरी है सभी लोग इस अवसर पर पौधे लगाएं और पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए आगे आए उन्होंने सभी से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करने की अपील की है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राहुल यादव बादल, जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव पहलवान, राम सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।