डे नाईट न्यूज़ आरटीओ अधिकारी के यहां लाखों रूपए के जेवरात पार करने वाले आरोपी को आखिरकार राजधानी पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी ने प्लेटिनम के जेवर को नकली समझकर फेंक दिया था, जब पुलिस ने उसे बताया कि प्लेटिनम सोने से भी महंगा होता है तो वह रोने लगा।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम डी. रवि राव पिता डी. कृष्णा राव 26 वर्ष वर्तमान निवासी जल विहार कालोनी तेलीबांधा मूल निवासी जगन्नाथपुर थाना छतरपुर जिला गंजाम ओडिशा है। आरोपी ने आरटीओ अधिकारी अब्दुल गनी के खम्हारडीह स्थित घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने-चांदी और प्लेटिनम के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ किया था। इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से ओडिशा भाग निकला था। आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा में कुछ लोगों को सोने-चांदी के जेवरात बेच चुका था। एक ज्वेलर्स के यहां वह प्लेटिनम के जेवर लेकर पहुंचा था, लेकिन ज्वेलरी संचालक ने जेवर खरीदने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने सोचा कि यह नकली जेवर है। इसके बाद उसने प्लेटिनम के जेवरों को फेंक दिया था।
इसके बाद वह रायपुर लौटा और चोरी की रकम से एक मकान खरीद लिया। इसके साथ ही दो दुकान किराए पर लेकर वह कुछ काम करना चाहता था। इसके अलावा आरोपी कार खरीदने के फिराक में भी था। लेकिन पुलिस ने उसके इरादों पर पानी फेरते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस ने जब उससे जेवरातों के बारे में पूछा और बताया कि प्लेटिनम तो सोने से महंगा होता है तो वह अपने किए पर पछताते हुए रोने लगा।