प्रयागराज: छात्रों ने किया अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष का घेराव 

डे नाईट न्यूज़ ईविवि में आज अनशन स्थल पर भारी तादाद में छात्र सत्संग भवन पर एकत्रित हुए छात्रों को जानकारी मिली कि यौन शोषण एससी एसटी आरोपी रिटायर्ड प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा वर्तमान कार्यरत प्रोफेसर जावेद अख्तर विश्वविद्यालय परिसर में आने की संभावना है। 

ऐसे में समस्त आंदोलनकारी एवं छात्र छात्रसंघ भवन पर एकत्रित हुए उसके बाद अर्थशास्त्र विभाग जाकर विभागाध्यक्ष का घेराव किया और विभागाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और यह अवगत कराया गया कि जब तक इन तीनों आरोपित प्रोफेसर रिटायर्ड प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा जो कि नीति आयोग के चेयर पर्सन, वर्तमान कार्यरत प्रोफेसर जावेद अख्तर रिटायर्ड प्रोफेसर प्रहलाद कुमार को जब तक उच्च न्यायालय दोषमुक्त करार नहीं देता तब तक इन तीनों आरोपित प्रोफेसरों को विश्वविद्यालय में पूर्ण रूप से इनका प्रवेश वर्जित किया जाए। मनमोहन कृष्णा जो की नीति आयोग के चेयर पर्सन और वर्तमान कार्यरत प्रोफेसर जावेद अख्तर विभाग के कोऑर्डिनेटर इन दिनों को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जाए। यदि विश्वविद्यालय परिसर में प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा और जावेद अख्तर परिसर में दिखते हैं तो छात्र उग्र तरीके से विरोध करेंगे।

ज्ञापन सौंपने के बाद पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, राज्यपाल, शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग राज्य महिला आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, राज्य अनुसूचित जाति को भेजी गई।

इस मौके पर छात्र नेता इंद्रजीत मैरिया, हरेंद्र यादव, आदर्श भदौरिया, राहुल पटेल, मुबाशिर हारून, शिवबली यादव, अनुराग, विकास, सौरभ द्विवेदी, ललित सिंह, विपिन श्रीवास्तव, अभय प्रताप, अजय पाण्डेय बागी, हरिओम त्रिपाठी, आदि लोग उपस्थित रहे। डे नाईट न्यूज़

Back to top button