डे नाईट न्यूज़ भवर कुंआ क्षेत्र में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दो छात्राओं के साथ छेडख़ानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि देवी अहिल्या विवि में अध्ययनरत दो छात्राएं खंडवा रोड स्थित विवि कैम्पस में घूम रही थीं इसी दौरान एक 23 वर्ष का युवक मुकुंद चंदीले ने उनके साथ छेडख़ानी कर दी। आरोपी नगर निगम में मस्टर कर्मी के तौर पर कार्यरत है।
आरोपी ने पहले एक लड़की के साथ छेडख़ानी की इसके बाद उसने दूसरी के साथ भी इसी तरह किया। टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी मुकुंद चंदेल को पुलिस ने उसके गाड़ी अड्डा निवास से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों छात्राएं पैदल जा रही थीं उसी दौरान झाड़ी का फायदा उठाकर आरोपी ने यह हरकत की है।