अंतू एसओ के विरोध में लालगंज के वकीलों ने भी नहीं किया न्यायिक कार्य

DAY NIGHT NEWS:

प्रतापगढ़ । जूनियर बार के महामंत्री के साथ पुलिस विवाद के विरोध में लालगंज के वकीलों ने न्यायिक कार्य का वहिष्कार किया। वकीलों ने तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपी दरोगा के निलंबन की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जूनियर बार एसोशिएसन प्रतापगढ़ के महामंत्री संतोष नारायण मिश्र के साथ निकाय मतगणना के दिन अन्तू थानाध्यक्ष द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभ्रद आचरण किया गया था। घटना की जानकारी होने पर सोमवार को तहसील में साथियों में आक्रोश फैल गया। नाराज वकीलों ने दीवानी न्यायालय तथा तहसील में राजस्व अदालतों मे कामकाज का बहिष्कार किया। एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि पुलिस का यह दुर्व्यवहार सभ्य समाज को अपमानित करने की पराकाष्ठा है। अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि यदि दोषी दरोगा और पुलिसकर्मी दण्डित नही हुए तो लालगंज मे भी वकीलो का आंदोलन और तेज होगा। संचालन उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह ने किया। इस दौरान शैलेन्द्र चतुर्वेदी, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, प्रमोद सिंह, दिनेश मिश्र, अखिलेश द्विवेदी, शहजाद अंसारी आदि अधिवक्ता रहे।

Back to top button