सोनभद्र;विश्व नर्स दिवस पर बहुअरा में लगा मेडिकल कैंप

DAY NIGHT NEWS;

 विश्व नर्स दिवस के उपलक्ष्य में साईनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग साइंसेज हिन्दुवारी सोनभद्र एवं साईनाथ होलिस्टिक हॉस्पिटल हिन्दुवारी द्वारा शुक्रवार को मेडिकल कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत बहुअरा के पंचायत भवन में किया गया। मेडिकल टीवीकैंप में स्थानीय लोगों का निःशुल्क जांच (बी०पी ०,शुगर, इ०सी ०जी० इत्यादि) कर मुफ्त दवा वितरित किया गया।  
  मेडिकल कैंप में साईनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग साइंसेज के छात्र -छात्राओं तथा साईनाथ होलिस्टिक हॉस्पिटल हिन्दुवारी के कर्चारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का सञ्चालन कॉलेज के अनुशासनिक अधिकारी  सूर्य देव पांडेय की अगुवाई में असिस्टेंट प्रोफेसर डा० पवन कुमार दास, असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता यादव, लेक्चरर कल्पना   तथा फार्मासिस्ट सत्यम मिश्रा व समस्त स्टाफ द्वारा किया गया।

Back to top button