डे नाईट न्यूज़ सरकारी विभाग में दस्तावेजों के गुम होने के मामले तो कई बार सामने आते रहे हैं, इससे आम आदमी को होने वाली परेशानी भी किसी से छिपी नहीं है। लेकिन जब मामला किसी सरकारी विभाग से गोपनीय प्रतिवेदन की फाइलें गुमने को हो तो मामला गंभीर हो जाता है। ऐसा हीएक मामला उच्च शिक्षा विभाग में सामने आया है। जिसे राज्य सूचना आयुक्त ने गंभीरता से लेकर उच्च शिक्षा आयुक्त से रिपोर्ट तलब कर ली है। साथ ही सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत मामले में जांच शुरु करने का निर्देश भी दिए हैं।
उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत डॉ. अमित शुक्ला ने वर्ष 1993, 2012, 2018 की अपनी गोपनीय प्रतिवेदन रीवा के कार्यालय से आरटीआई के तहत मांगी तो उन्हें बताया गया कि कॉपी उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। भोपाल उच्च शिक्षा विभाग कार्यालय में दस्तावेजों के लिए जांच शुरु हुई तो मालूम पड़ा कि भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग में यह दस्तावेज ही उपलब्ध ही नहीं है। डॉ. अमित शुक्ला ने राज्य सूचना आयोग में अपील दायर की है।