डे नाईट न्यूज़ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली प्रयागराज में सोमवार को निकाली गई। अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मेयो हाल से निकली रैली शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए गुजरी। जगह-जगह खिलाड़ियों ने रैली का जोरदार स्वागत किया। रैली को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया। लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में शामिल खिलाड़ियों ने रैली के उद्देश्य और आने वाले दिनों में होने वाले आयोजनों के बारे में जानकारी दी।
सोमवार को सुबह छह बजे से रैली शुरू हुई। पहले इस तरह की मशाल रैली ओलंपिक खेलों और खेलो इंडिया के आयोजन पर ही निकाले जाते थे। पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल निकाली जा रही है। कार्यक्रम में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंता, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, सीडीओ, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी समेत तमाम अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।
लखनऊ में चार स्थानों पर 12 खेल खेले जाएंगे। इनमें तीरंदाजी, जूडो, मल्लखंब, वॉलीबाल, तलवारबाजी, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, रग्बी, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल शामिल हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में तीन स्थानों पर कुल पांच खेल खेले जाएंगे, जिनमें बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी, तैराकी और भारोत्तोलन शामिल है। इसके अलावा वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू में दो खेल कुश्ती और योगासन के खेल आयोजित होंगे।
गोरखपुर में रोइंग और दिल्ली में शूटिंग के खेल का आयोजन होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल में रोइंग को पहली बार शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 4705 एथलीट, 941 सपोर्ट स्टाफ, 1500 वॉलिंटियर समेत लगभग आठ हजार से अधिक लोग प्रदेश में आएंगे।