डे नाईट न्यूज़ राजधानी के वृन्दावन योजना सेक्टर नौ सी में तिवारी परिवार और वेदगिरी परिवार के संयुक्त सहयोग से और हनुमत कृपा से ज्येष्ठ माह के पहले बडे मंगल पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। प्रमुख आयोजनकर्ता व सेवानिवृत्त अधिकारी व लेखक आनंद उपाध्याय ने बताया कि भंडारे में सभी वर्ग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और साथ ही वहां पर भजन कीर्तन और हवन आरती भी की गई। आगे बताया कि भंडारा देर शाम तक प्रभु कृपा से चलता रहा।