पुलिस महकमे में भारी फेरबदल,किसी को मिला काम का इनाम तो किसी को सजा

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने निकाय चुनावों से पहले शांति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनी रहे इसके लिए पुलिस महकमे में भारी फेर बदल किया है।लंबे समय से मरदह थाने पर तैनात रहे थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह को प्रभारी सम्मन सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है,प्रभारी न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी देख रहे राजेश कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक मरदह बनाया गया है।उपनिरीक्षक बहरियाबाद बहरियाबाद संदीप कुमार थाना शादियाबाद भेजा गया है,वही बिरनो थानाध्यक्ष रहे कृपेन्द्र प्रताप सिंह को बहरियाबाद प्रभारी निरीक्षक की तैनाती मिली है।करण्डा में तैनात रहे उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को बिरनो थानाध्यक्ष बनाया गया है।थानाध्यक्ष नगसर रहे आनंद कुमार भारती को मरदह थाने पर भेजा गया है।दिलदारनगर थाना अंतर्गत पड़ने वाला ताजपुर कुर्रा पुलिस चौकी पर तैनात रहे जितेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष नगसर भेजा गया है।प्रभारी निरीक्षक करण्डा रहे संपूर्णा नंद राय को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी अब देखनी होगी।उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी जो रेवतीपुर थाने की कमान संभाले हुए थे अब करण्डा थाने की कमान संभालेंगे।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे आलोक त्रिपाठी को थानाध्यक्ष रेवतीपुर बनाया गया।उपनिरीक्षक रेनू यादव जो महिला थानाध्यक्ष थी को अब प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ बनाया गया।वही पुलिस लाइन में तैनात रही निरीक्षक शशि सिंह को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया है।नंदगंज पर तैनात रही निरीक्षक वंदना सिंह को सैदपुर कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है।निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा जो सैदपुर की कमान संभाले हुए थे अब कासिमाबाद भेजा गया है वही सैदपुर में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल को प्रभारी निरीक्षक नंदगंज भेजा गया है।शादियाबाद थाने पर अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में तैनात रहे अश्वनी कुमार सिंह को विवेचना सेल भेजा गया है जबकि अतिरिक्त निरिक्षक करण्डा थाने पर रहे अमित कुमार सिंह को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है।

Back to top button