नेता प्रतिपक्ष पर ईडी को चार सप्ताह का नोटिस

DAY NIGHT NEWS:

ग्वालियर,। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को जारी किए गए नोटिस के बाद उनकी याचिका पर सुप्रीम कोट्र ने ईडी को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को चार सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है। दो माह पहले ईडी द्वारा डॉ. गोविंद सिंह को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में कारण नहीं बताने पर सुप्रीम कोर्ट में डॉ. गोविंद सिंह द्वारा याचिका दायर की गई थी। डॉ. सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पैरवी की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईडी ने बिना कारण नोटिस भेजा था। तीन जजों की बेंच नेे सुनवाई में ईडी को समन जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। देश में जो तानाशही चल रही है उस पर जरूर अंकुश लगेगा।  

Back to top button