रोजेदार को इफ्तार कराने से अल्ला ताला देता है सवाब-पेश इमाम

DAY NIGHT NEWS:

प्रतापगढ़।रोजे के पांचवें दिन कचेहरी के निकट स्थित मस्जिद में शाम को रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया गया। इफ्तार मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अनवर नदवी द्वारा आयोजित किया गया। रोजेदारों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से अमन चौन की दुआ मांगी। मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अनवर नदवी ने रमजान की खासियत और रोजा इफ्तार कराए जाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फरमाया कि  रोजेदार को इफतार कराने से अल्लाह ताला उसे ज्यादा सवाब देता है। जिसका बड़ा सवाब व अहमियत है। उन्होने बताया कि तरावीह की नमाज में मस्जिदों में ज्यादा संख्या में लोग नमाज अदा कर रहे हैं और सवाब से मालामाल हो रहे हैं। इस अवसर पर मौलाना अनवर हुसैन नदवी, इम्तियाज अहमद, इमरान, नफीस, अरशद मास्टर, इरफान एडवोकेट, जफरूल हसन, ऐनुल हसन, डॉ शमीम अंसारी, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। नमाजियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से भाईचारा कायम रहता है।


Back to top button