चुनाव-अध्यक्ष सहित कुल 14 नामांकन दाखिल

दुद्धी, सोनभद्र। मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के विभिन्न पदों के लिए कुल 16 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई,जिसमें 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। मंगलवार को नामांकन बिक्री एवं दाखिला का अंतिम दिन था। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 31 मार्च को नाम वापसी एवं वैध नामांकन पत्रों की अंतिम इल्डर कमेटी के चेयरमैन/मुख्य चुनाव अधिकारी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में कुल 16 नामांकन पत्र बिके।
  नामांकन के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि अध्यक्ष पद के लिए कामेश्वर चैरसिया तथा सचिव पद पर राजेंद्र प्रसाद ने नामांकन दाखिल नही किया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर रामलोचन तिवारी,शिवशंकर प्रसाद व नन्दलाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है।सचिव पद पर महेंद्र जायसवाल व रामेश्वर प्रसाद राव ने नामांकन दाखिल किया है।उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक के लिए अरविंद कुमार तथा अंजनी कुमार यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।सह सचिव प्रकाशन राजीव मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार,कनिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार,गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ सुखसागर,रामानुज सिंह,अवधेश शुक्ला,गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ सौरभ कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
  चुनाव अधिकारी विष्णु कांत तिवारी ने बताया कि 29 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा वापसी एवं अंतिम सूची का अंतिम प्रकाशन 31 मार्च को किया जाएगा। सिविल बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर बार में सरगर्मी बढ़ गई है।इस सत्र चुनाव में अध्यक्ष व सचिव पद पर मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं।अभी तक अध्यक्ष पद पर 3 और सचिव पद पर 2 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी है।

Back to top button