भोपाल: फिर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

डे नाईट न्यूज़ वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। उनके असर से वातावरण में नमी आ रही है, जिससे प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम प्रणालियां अब कमजोर पड़ गई हैं। इस वजह से अब ओले गिरने की संभावना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मौसम प्रणालियां कमजोर पड़ चुकी हैं। अब वर्षा की गतिविधियां में कमी आने लगी है। हालांकि वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण अभी गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

25 मार्च को ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं एवं 26 मार्च को रीवा, सागर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक एवं तेज रफ्तार हवाएं चलने के साथ वर्षा हो सकती है।  

Back to top button