लखनऊ: इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

डे नाईट न्यूज़ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जम कर अभ्यास कर रहे हैं।

मुख्य कोच एंडी फ्लावर,सहायक कोच विजय दहिया और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स के साथ टीम के खिलाडिय़ों ने निर्धारित अभ्यास सत्र में फिटनेस के साथ बैटिंग, बॉलिंग व फील्डिंग का अभ्यास किया। सबसे पहले मनन वोहरा व आयुष बडोनी ने बैटिंग का अभ्यास किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर चौके छक्के लगाए और 30 बार से ज्यादा गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा।

इस पर कोच ने उनकी हौसलाफजाई की। इसके बाद स्वप्निल व क्रुणाल पांड्या ने भी बैटिंग का अभ्यास किया और जमकर छक्के लगाए। प्रेरक मांकड़, दीपक हुडा समेत अन्य बैट्समैन ने भी अपनी प्रतिभा से मन मोह लिया।

वहीं कुणाल पांड्या, आवेश खान, युद्धवीर सिंह, यश ठाकुर, रवि आदि ने बेहतरीन गेंदबाजी का अभ्यास किया। जोंटी रोड्स ने नेट पर दीपक हुडा को प्रशिक्षण दिया तो मैदान पर क्रुणाल पांड्या को अभ्यास कराया।
लखनऊ सुपरजाइंट्स अपना पहला मैच एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेलेगी।

Back to top button