कानपुर: दलितों की जमीन खरीदने वाले कानून में बदलाव न किये जाने की मांग

डे नाईट न्यूज़ जिलाधिकारी कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें दलितों की जमीन खरीदने वाले कानून में बदलाव न किये जाने की मांग की गई।

कानपुर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन के जरिए मांग की गई की दलितों की जमीन खरीदने को लेकर जो कानून 1950 में बनाया गया था,उसे वैसे ही रहने दिया जाए। क्योंकि जिस तरह से कानून में दलित की जमीन खरीदने के लिए जिलाधिकारी के परमीशन की बात कही जा रही है, वह गलत है। इससे दुष्परिणाम सामने आएंगे।

दलित को सताकर कब्जा कर उनकी जमीन हड़पने का काम किया जाएगा। कांग्रेसी समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ती रहेगी। राज्यपाल से कानून में बदलाव न करने की मांग की गई। इस दौरान अरुण कुमार,नरेश चंद्र त्रिपाठी  समेत कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button