लखनऊ: केडी सिंह बाबू जूनियर प्रतियोगिता 27 से लखनऊ में

डे नाईट न्यूज़ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 27 फरवरी से खेली जाने वाली 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर 14) प्राइज मनी हाकी प्रतियोगिता में सात राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ हाकी स्टेडियम पर 11 लाख इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में हर टीम को तीन मैच मिलेंगे और हर ग्रुप की टाप दो टीमों को नाकआउट चरण में जाने का मौका मिलेगा। लीग मुकाबले 27 फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेंगे जबकि चर्टर फाइनल तीन मार्च, सेमीफाइनल मैच चार मार्च को होंगे। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला पांच मार्च को खेला जायेगा।

प्रतियोगिता में राजस्थान,हरियाणा,पंजाब,तमिलनाडु,उडीसा,मणिपुर,आंध्र प्रदेश,बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत नौ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र में सिओल एशियन गेम्स 1986 के कांस्य पदक विजेता और ओलंपियन आर एस रावत विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

Back to top button