
डे नाईट न्यूज़ गोवर्धन तहसील गोवर्धन क्षेत्र के मथुरा रोड पर स्थित पालई ब्राहाणान स्वास्थ्य उपकेंद्र पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बिजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने गोवर्धन एसडीएम को लिखित शिकायत की है। स्वास्थ्य उपकेन्द्र पालई ब्राहाणान की स्थिति दयनीय है। दरवाजे टूटे हुए हैं व भवन में दरारें हैं। जमीन धंसने लगी है।
जिससे उपस्वास्थ्य केंद्र की इमारत कभी भी गिर सकती हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धन के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र पालई ब्राहाणान पर एएनएम द्वारा अवगत कराया कि गोवर्धन तहसील के मौजा पालई ब्राह्मणान में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र है। जिस पर वहां के स्थानीय निवासियों ने अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस कारणवश एएनएम को टीकाकरण करने में समस्या उत्पन्न होती है और अन्य समस्त स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होती हैं।
जिसके सम्बंध में पूर्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा द्वारा भी रिपोर्ट मांगी गयी थी। अवैध कब्जे को लेकर गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बिजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने गोवर्धन एसडीएम को शिकायत करते हुए जल्द से जल्द स्वास्थ्य उपकेंद्र को कब्जा मुक्त कराने बात कही। जिससे वहां स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चालू हो सके।