डे नाईट न्यूज़ महाशिवरात्रि स्नान एवं दर्शन पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन एवं पार्किंग की व्यवस्था 17 फरवरी को रात्रि 8.00 बजे से 19 फरवरी को सुबह 08.00 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक रहेगा।
एसपी मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र के अनुसार मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि संगम नोज पर बनी पार्किंग पर चार पहिया व दो पहिया वाहन, महावीर मंदिर के समीप बनी पार्किंग पर चार पहिया व दो पहिया वाहन, संगम व महावीर पार्किंग भर जाने की स्थिति में निम्नुसार चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी।
इसी प्रकार प्लाट नं0 17 पार्किंग, गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग हेलीपैड पार्किंग भारी व मध्यम वाहन, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किंग दो पहिया वाहनो हेतु और ओल्ड जी.टी. कछार पार्किंग बनाई गई हैं।
मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं हेतु संगम आने वाले श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को जी0टी0 जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग से होते हुए इण्टर लाकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग एवं त्रिवेणी मार्ग चौराहे से वापस परेड क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थल पहुँच सकेंगे।
मेला क्षेत्र में स्थित शिवालयों को दृष्टिगत यातायात प्रबन्ध भी किए गए हैं। इसके अनुसार एडीसी तिराहा व गऊघाट से मनकामेश्वर मंदिर तथा प्रशासनिक, चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबन्धित रहेगा।
मनकामेश्वर मन्दिर हेतु यातायात प्रबन्ध व पार्किंग व्यवस्था अलग से की गई है। यहाँ मिन्टो पार्क रोड़ तिराहा मन्दिर के तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे एवं वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जाएंगे। बैरहना की तरफ से भारी वाहनों का डायवर्जन कराया जायेगा तथा हल्के वाहन (चार पहिया) एडीसी तिराहे से प्रतिबन्धित रहेंगे और गऊघाट से आने वाले वाहन यमुना बैंक रोड़ मनकामेश्वर मन्दिर की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे तथा पुराना यमुना पुल नैनी के तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहन गऊघाट सब्जी मण्डी तिराहा से शहर क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।