डे नाईट न्यूज़ अजमेर में होने वाले उर्स के अवसर पर यत्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-05285/05286 बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल 26 जनवरी को बरौनी से एवं 31 जनवरी को अजमेर से एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है।
ट्रेन नम्बर-05285 बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल 26 जनवरी को बरौनी से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, अयोध्या कैण्ट, बाराबंकी, दूसरे दिन लखनऊ मध्य रात्रि 12:35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुगार्पुरा, जयपुर, किशनगढ़ एवं मदार से छूटकर अजमेर शाम 5:15 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05286 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल 31 जनवरी को अजमेर से सुबह 8:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ तड़के 4:10 बजे छूटकर बरौनी रात्रि 9:15 बजे पहुँचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2, जनरल के 2, स्लीपर के 15, थर्ड एसी के 3, सेकेण्ड एसी का 1 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।