लखनऊ: फाइलें नहीं रुकेंगी, काम करें अधिकारी: परिवहन आयुक्त

डे नाईट न्यूज़ मंगलवार को परिवहन आयुक्त कार्यालय की आबोहवा कुछ बदली हुई नजÞर आयी। विभागीय मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ से लेकर अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी सभी अपने-अपने कक्ष, कार्यालय और सीटों पर काम करते दिखें। कहीं आला अफसर अपने अधीनस्थों के साथ गहन मंथन करते दिखे तो कहीं बाबू लोग फटाफट फाइलों के पन्ने उलटते-पलटते दिखायी दिये।

सिपाही से लेकर चपरासी तक अपनी-अपनी कुर्सियों पर बडेÞ ही मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते दिखें। कुछ देर में पता चला कि मंगलवार 12 बजे के करीब नवागत परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बकायदा कार्यालय में अपना कार्यभार संभाला। कुछ देर विभागीय अधिकारियों के साथ औपचारिक बातचीत की और फिर अपने काम में लग गये।

बता दें कि सीनियर आईएएस चंद्र भूषण इससे पूर्व मुजफ्फरनगर में डीएम रहें और वहां से परिवहन विभाग में अपर परिवहन आयुक्त के पद पर स्थानांतरित हुए। उनके पास ही परिवहन आयुक्त का एडिशनल चार्ज भी है।

Back to top button