
डे नाईट न्यूज़ मक्का नगर अधारताल गली नं 7 स्थित मकान में लगी भीषण आग, संकरी होने से गली फायर ब्रिगेड को हुई परेशानी। दो लोग जिन्दा जले हैं। प्राथमिक सूचना के अनुसार कुछ लोग झुलसे, गंभीर होने की सूचना है। 4 दमकल वाहन मौके पर गली संकरी होने के कारण दमकलकर्मियों को भी करना पड़ रहा है समस्या का सामना।
घर में रुई का गोदाम बना मौत का कारन, आग लगने से अंदर मौजूद दो लोगों की जलकर मौत। दमकलकर्मियों ने दीवार तोड़कर बुझाई आग। नगर निगम के सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटेल के अनुसार आग पर पा लिया गया है काबू। हनुमानताल के मक्का नगर में दर्दनाक अग्रिकांड : एक मासूम सहित महिला ने तोड़ा दम, करीब आधा दर्जन फंसे लागों को निकाला. थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि मक्कानगर में दर्दनाक अग्रिकांड हादसा हो गया।
जिसकी जांच जारी है। जिसमें एक बच्ची और उसकी मां की आग में जलने से मौत हो गयी। बाकी अन्य लोग छत में फंसे थे जिन्हें निकाल लिया गया है।